सोमवार को आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई, और चुनाव आयोग ने CPI, NCP और TMC के सर से यह ताज हटा दिया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. लेकिन अगर आप के मन में ये सवाल हैं कि राष्ट्रिय पार्टी होना बाकी पार्टियों से अलग कैसे होता है? देश में कितनी राष्ट्रिय पार्टियां हैं? राष्टीय पार्टियों को क्या लाभ होता है? तो यह विडियो आप के ही लिए है. इस विडियो में हम इन्हीं सवालों के जवाब जानेंगे.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)