2024 के लोकसभा में एनडीए और यूपी ये को लेकर जोरो में चर्चा हो रही है. लेकिन आज हम बात करेंगे तीसरे मोर्चे की. जो एंटी बीजेपी और एंटी कांग्रेस की रह पर चल रहा है. इस तीसरे मोर्चे के किरदार कौन कौन होंगे ये आपको बताएँगे साथ ही आपको बताएँगे की इनकी ताकत और कमज़ोरियाँ क्या हो रही है... आज भी देश में मुख्य विपक्षी दलों के रूप में कांग्रेस को ही देखा जाता है. कांग्रेस भी खुद को 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी बनाने की कोशिश में लगी हुई है. नितीश कुमार और उद्धव ठाकरे के बयान के बाद कांग्रेस को विपक्ष बनाने का आवर कॉन्फिडेंस आगया है. लेकिन कॉन्फिडेंस तीसरे मोर्चे में भी है जो ना तो बीजेपी के साथ जाना चाहता और ना ही कांग्रेस के साथ. तीसरे मोर्चे के मुख्य किरदारों की अगर बात करें तो इसमें सबसे पहले नाम आता है टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी, आप के मुखिया अरविन्द केजरीवाल, बीआरएस के मुख्या केसीआर, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, टीडीपी के मुखिया चंद्र बाबू नायडू , शिरोमणि के सुखबीर सिंह बादल जैसे नाम शामिल।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)