सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है. कार से दो व्यक्ति उतरते हैं. चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं. अभी गमला चोर की पहचान नहीं हो पाई है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)