आज भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत INS vikrant समर्पित कर दिया है साथ ही भारतीय नौसेना को आज नया ध्वज दिया गया है, जो कि छत्रपति शिवाजी महाराज की मुहर से लिया गया है. शिवाजी महाराज को भारतीय नौसेना का जनक भी कहा जाता है. vikrant 25 साल बाद नए रूप में नौसेना की शान बना है . इस वीडियो में हम आप को vikrant की खासियत, उसकी हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी देंगे
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)