देश में र्कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते नजर जा रहे है. जिसको लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कि. वैसे तो सोशल मीडिया पर इस बैठक कि चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्या,मंत्री अरविन्द केजरीवाल ट्रेंड होने लग गया है. इस मीटिंग का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे अरविन्द केजरीवाल पीएम के संबोधन के वक्त कुर्सी पर हाथ पीछे रखे हुए आराम की मुद्रा में दिखाई दिए. जिसको लेकर बीजेपी के नेता केजरीवाल पर हमला करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें mannerless CM बता रहे है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)