उत्तर प्रदेश में एक डिलीवरी बॉय के साथ एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक डिलीवरी बॉय के मुहं पर पहले तो थूका गया और फिर उसके सर पर बेरहमी से डंडे से मारा गया. चलिए विस्तार में बाते है की पूरी खबर है क्या. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार रात जोमैटो के डिलीवरी बॉय से खाना लेने से कस्टमर ने पहले तो इंकार कर दिया, दरअसल इंकार करने की वजह यह थी कि डिलीवरी बॉय दलित था। इस मामले में आरोप है कि कस्टमर को जैसे ही डिलीवरी बॉय के दलित होने का पता चला, उन्होंने खाना लेने से इंकार कर दिया.
#Lucknow #Zomato #DeliveryBoy#UttarPrdaesh #YogiAdityanath #AkhileshYadav #Mayavati #DeepinderGoyal #HWNews
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)