कबरई विकासखंड के पचपहरा गांव के रहने वाले पांच व्यक्ति गले में 'मै जिंदा होने की तख्ती अपने गले मे लगाए घुम रहे है । यह अपने गले मे 'अभी मैं जिंदा हूँ का जीता जागता सबूत दे रहे है' । तो वही सरकारी सिस्टम को कोस भी रहे है । वृद्धावस्था पेंशन धारक बुजुर्गों का आरोप है कि गांव के पूर्व पंचायत सेक्रेटरी विक्रमादित्य ने रंजिश के सरमन, गिरजरानी,कालिया,सुरजी नन्दकिशोर राकेश रानी को जिंदा होने के बावजूद सरकारी दस्तावेजों में मृत दर्शा दिया है । जिसके चलते गरीब असहाय बुजुर्गों को शासन की महत्वाकांक्षी बृद्ध पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इन पांच जिंदा लोगों मे किसी के पास भी अपनी जीविका चलाने का साधन नहीं है। जिसके चलते आज यह सभी जिलाधिकारी कार्यालय पहुँच -गले मे तख्ती डालकर अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)