Rajasthan के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए की। यह राज्य का बहुप्रतीक्षित बजट था, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस बजट का काफी महत्त्व है. हालांकि, सीएम गहलोत ने जब बजट पढ़ना शुरू किया तो वे आठ मिनट तक पिछले साल का बजट पढ़ते रहे और उन्हें आभास तक न हुआ. उन्हें अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब विपक्ष शोर मचाने लगा, और उनके ही मंत्री ने उन्हें याद दिलाया कि यह पुराना बजट है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)