संसद का मानसून सत्र चल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सत्र हंगामेदार है। लेकिन इस बार हंगामा करना विपक्ष के कुछ सांसदों को भारी पड़ रहा है। मानसून सत्र से कुल 19 सांसदों को अभद्र व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन सभी सांसदों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्षी सांसद सदन के अंदर महंगाई, जीएसटी और जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल को लेकर विरोध कर रहे थे। लगतार दूसरे दिन संसद से सांसदों को निलंबित किया गया है। इससे पहले सोमवार को प्रमुख विपक्ष पार्टी कांग्रेस के चार सांसदों को निलंबित किया गया था।
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)