"Tesla के CEO Elon Musk आजकल Twitter की वजह से काफी चर्चा में हैं. ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव देने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक और नई बात कही है. इन्वेस्टमेंट एडवाइजर Garry Black के एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया है. एलन मस्क ने कहा है कि अगर वे कंपनी को खरीदने में कामयाब हो जाते हैं तो सालाना 30 लाख डॉलर की बचत कंपनी करेगी.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices)